सीआईआरबी के वैज्ञानिकों ने तीन साल में तैयार की किट, मात्र  १० रूपये में हो सकेगी पशु की प्रेगनेंसी जांच

पशु प्रेगनेंसी जांच किट को केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया रिलीज

केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ी है। सीआईआरबी के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार पशु प्रेगनेंसी जांच किट की कीमत १० रूपये है। मात्र तीस मिनट में इस किट से जांच की जा सकेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किट को रिलीज किया है। किट बनाने वाली टीम के लीडर डॉ. अशोक बल्हारा ने बताया की किट एक जैव रासायनिक प्रक्रिया पर आधारित टेस्ट है, जिससे मूत्र का रंग कुछ रासायनिक पदार्थ डालने और गर्म करने पर बदल जाता है, जिसे आम आदमी आसानी से घर पर जांच कर सकता हैं। पशु के मूत्र द्वारा टेस्ट करने का यह विशिष्ट एकमात्र, सस्ता (प्रति टेस्ट मात्र दस रूपये लगभग) व वैकल्पिक विधि है, जिससे गर्भ जांच आसानी से की जा सकती है।

पहले  ३ – ४ माह में होती थी जांच, अब २० दिन बाद संभव

दरअसल, पशुपालक पशुओं की प्रेग्नेंसी को लेकर बहोत चिंतित रहते है क्यों की गावं में प्रेग्नेंसी चेक लगभग ३ – ४ महीने पर की जाती है जोकी पशुपालकों के लिए नुक्सानदायी रहता है। डॉक्टर से प्रेग्नेंसी जांच कराने में ५०० से अधिक का खर्च आता था । अब किट से प्रेग्नेंसी २० दिन में चेक किया जा सकेगा। पशुपालकोंको लाभ मिलेगा, अगर पशु प्रेग्नेंट नहीं है तो समय पर इसका इलाज करवाया जा सकता है।

संस्थान के गर्व का विषय

संस्थान पशुपालकों की सहायता के लिए हर समय तैयार रहता है। किट का रिलीज़ होना संस्थान के लिए गर्व की बात है। पशुपालकों के लिए अन्य भी कई तरह की रिसर्च की जा रही है।

डॉ. टी. के. दत्ता, निदेशक, केंद्रीय भैंस अनुसंधान स्थान, हिसार।

 

अधिक पढ़े: आपात चिकित्सा स्थितियों में पशु चिकित्सक का योगदान: रोगी प्रबंधन


स्त्रोत: दैनिक भास्कर, जून ०४, २०२१